कोरबा भगवान का मुकुट और छत्र की हुई चोरी-जांच जारी




कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलोरा के पास स्थित श्रीश्याम मंदिर में सनसनीखेज चोरी हो जाने की बात कही जा रही हैं। बताया जा रहा हैं की रात के समय में श्रीश्याम का मुकुट और चांदी के छत्र की चोरी कर ली गई।
मंदिर का ताला तोड़कर की गई चोरी की जानकारी तड़के 4 बजे श्रीश्याम मंदिर के जितेंद्र अग्रवाल को हुई। ताला टूटा हुआ देख मंदिर में गए तो वे भौच्चके रह गए। यहां फर्श पर मिट्टी लगे पैरों के निशान भी पाए गए हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि चोरी किये गए सामानों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।
