तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत
रायगढ़
बिग ब्रेकिंग
रायगढ़ जिले के तमनार वन परीक्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिस से देखा जा रहा है कि यह घटना वन परिक्षेत्र के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11,000 वोल्टेज की लाइन बिछाई गई थी । तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई ,घटना पुंजिपथरा थाना क्षेत्र के पूंजीपथरा और बंजारी मंदिर के बीच की बताई जा रही है।
तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तमनार के बंजारी मंदिर के समीप जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11000 बोल्टेज के लाईन से बिछाए गए तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है , वन विभाग की टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है, एक मृतक की पहचान पूंजीपथरा निवासी बीरबल सिंह धनवार पिता मंगल सिंह धनवार के रूप में हुए है । वहीं दो अन्य की पहचान नहीं हो पा रही है, करंट की चपेट में आने से एक कोटरी के भी मौत होना बताया जा रहा है।