सनातन सम्मान की रक्षा के लिए सड़क पर उतरा भाजयुमो, रायपुर में भूपेश बघेल का पुतला दहन कर कांग्रेस पर साधा तीखा निशाना






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// रायपुर सनातन धर्म, भगवान श्रीराम और साधु-संतों के कथित अपमान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। रायपुर में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध केवल भूपेश बघेल तक सीमित नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता लगातार हमारे धार्मिक मान-बिंदुओं और साधु-संतों का अपमान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस नेताओं को सनातन विरोध की स्क्रिप्ट कहीं और से मिलती है।

श्री ठाकुर ने कहा कि जब रामसेतु का विषय आया तो कांग्रेस नेताओं ने उसे काल्पनिक बताया और भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने और आमंत्रण मिलने के बावजूद भी गांधी परिवार का दर्शन के लिए न जाना कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है।
वहीं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने वर्षों से हमारे धार्मिक प्रतीकों, साधु-संतों और सनातन संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचनों में जिस तरह गांव-गांव, गली-गली में शिव-भक्ति के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है, वह सनातन चेतना की जीवंतता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम की महिमा के माध्यम से सनातन संस्कृति को जागृत कर रहे हैं। ऐसे संतों पर प्रश्न उठाने वालों को कोई अधिकार नहीं है, विशेषकर उन लोगों को जो धर्मांतरण कराने वालों से मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने का कार्य करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकरिहा ने कहा कि सनातन विरोध की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी आज कुछ राज्यों तक सिमट कर रह गई है और आने वाले समय में जनता उसे पूरी तरह नकार देगी। उन्होंने दोहराया कि भाजयुमो के कार्यकर्ता सनातन धर्म की रक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में अमन प्रताप, विशाल पांडेय, वासु शर्मा, पिंटू साहु, अर्पित सूर्यवंशी, प्रणय साहू, अश्वनी विश्वकर्मा, शंकर साहू, अभिषेक धनगर, योगी साहू, शुभंकर द्विवेदी, युगल वर्मा, भारत कुंड, आकाश शर्मा, राज गायकवाड, राहुल वर्मा, सुरेंद्र साहू, गुरमीत सिंह, गोपाल साहू, धर्मेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





