छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन द्वारा ऑनलाईन कराते “काता” प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न।


इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला।रायपुर। आज वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्कूल कॉलेज सभी बंद ऐसे समय में छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन कराते “काता” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हर्षा कराटे एकेडमी इंडोर स्टेडियम रायपुर के 2 बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किए। छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन द्वारा संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी के हाथों धरोहर ठाकुर और दामिनी कश्यप को 2000 और 1000 का चेक प्रदान किया गया।इस दौरान उनकी कोच हर्षा साहू भी उपस्थित रहीं।
छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कराते एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय तिवारी द्वारा वइन दोनों बच्चों को शुभकामना देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही संसदीय सचिव ने कहा कि आज कोविड महामारी के चलते बच्चे खेल से कोसो दूर होते जा रहे हैं ऐसे समय में कराते एसोसिएशन द्वारा बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा कर इनका आत्मबल बढ़ाया जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन को बधाई देता हूं। हर्षा कराते एकेडमी की फाउंडर एवं कराते कोच हर्षा साहू ने एसोसिएशन और विकास उपाध्याय जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
