पुलिस ने दो युवक को 50लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा
1 min read

बरमकेला बरमकेला पुलिस को मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम झाबड की ओर से 02 व्यक्ति एक लाल रंग सुजुकी मोटर सायकल में अवैधरूप से महुआ शराब विक्रय हेतु लेकर आ रहे है कि सूचना पर पुलिस स्टाफ प्र.आर. 359, आर. 1035 के साथ लेकर रवाना चांटीपाली झाबड मार्ग पर छुपकर घेराबंदी कर इंतजार किया एक मोटर सायकल में सवार 02 व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक अपना नाम राजेश सारथी पिता ताराचंद सारथी उम्र 28 वर्ष ग्राम चांटीपाली एवं पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम घुराउ सिदार पिता बलाराम सिदार उम्र 40 वर्ष ग्राम चनामुडा का निवासी होना बताये स.उ.नि.कमल राजपूत के द्वारा पूछताछ करने पर एक प्लास्टिक बोरी के अंदर पालिथीन में महुआ शराब 50 लीटर रखना कबूल किये , और परिवहन एवं मोटर सायकल का कागजात पेश करने कहा गया जिन्होने लिखित में महुआ शराब रखने, परिवहन करने अथवा विक्रय करने संबंधी एवं मोटर सायकल का कोई कागजात नही होना लिखित दिये आरोपियों के कब्जे से आरोपी राजेश सारथी से एक सुजुकी कंपनी लाल रंग का टंकी लगा हुआ बजाज मोटर सायकल बिना नंबर चेचिस नंबर BUFBLH14769 पुरानी इस्तेमाली किमती 10000/- रूपये एवं आरोपी घुराउ सिदार के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पालिथीन में रखे महुआ शराब को परिवर्तित एवं सुरक्षित व माप करने में एक प्लास्टिक टब 50 लीटर क्षमता का मंगाकर मौके पर महुआ शराब को पीला रंग प्लास्टिक टब में भरा गया जो 50 लीटर महुआ शराब कीमती 7500/- रूपये बताया गया आरोपी के ऊपर धारा 34(2),59क आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है की कच्ची महुआ शराब बेचने वाला एवं बनाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी हमारे द्वारा लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है
