February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अपनी स्वयं व गूंज संस्था की मदद लेकर लगातार गरीबों की सेवा कर असहाय परिवारों को मदद पहुँचा रहे हैं डभरा सरपंच

भीषण कोरोना की मार झेल रहे गरीब जरूरतमंद परिवार को लगातार सूखा राशन बांट रहे हैं डभरा सरपंच–रजनी सुशील नायक

बरमकेला।आज जिस तरह से राज्य में महामारी से लोग चपेट में आये हैं लोगो के ऊपर बहुत ही प्रभाव पड़ा है स्थिति दयनीय हो गया है इस वर्ष कोरोना महामारी के भयानक रूप ने कई गरीब परिवारों के जिंदगी उजाड़ दिए न और कई गरीब परिवार भूखे मर रहे हैं शासन प्रशासन ने तो लॉक डाउन कर तिथि बढ़ाने में मजबूर हैं बढ़ रहे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से लॉक डाउन भी लगातार प्रसासन ने बढ़ाने से गरीब मध्यम वर्ग परिवार की जिंदगी में बहुत ही प्रभाव असर पड़ा है खाने के लाले भूखे की कगार पर काम धंधा चौपट से जन जीवन अस्त व्यस्त काफी प्रभाव पड़ा है ।

जिसको ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डभरा के *सरपंच श्रीमती रजनी सुशील नायक जी* ने अपने गाँव के गरीब मजदूर असहाय जरूरत मन्द परिवार को अपनी स्वयं और गूंज संस्था के सहारे से गांवों में लगातार जरूरत मंद परिवारों को सुखा राशन बाँट रहे हैं ताकि कोई गरीब ग्रामीण भूखा न रहे जिसको ध्यान में रखते हुए उनको रासन सामग्री वितरण कर रहे हैं जो काफी सराहनीय कदम नेक कार्य है डभरा सरपंच रजनी सुशील नायक जी को इस पुनीत कार्य के लिए कोटिश बधाई सह धन्यवाद आप इसी तरह लगातार गरीबों की सेवा करते रहें बहुत बहुत सादर धन्यवाद ।।।

और आज 25 मई सहादत दिवस झीरम हमले में शहीदों को नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अस हाय वर्ग के लोगो को गांव में रासन सामग्री के पैकेट बनाकर वितरित किये ।।
और सरपंच ने अपील किये हैं कि जिस तरह से कोविड 19 महामारी बढ़ रहा है ध्यान में रखकर घर सर बाहर न निकले मास्क का उपयोग करें जरूरत नहो तो बाहर न निकले हाथ को बार बार साबुन से धोये दो गज की दूरी अपनाए सभी नियमो का पालन करे डरे नही हमे कोरोना को हराना है डरना नही है निर्भीक होकर कोरोना का सामना करे वेक्सीन अवश्य लगवाएं।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.