बड़ी खबर-राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किस्त 21 मई को…..पढ़िये ये खबर





रायपुर।छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को देने का ऐलान कर दिया है। यानि इसी माह के की 21 तारिख को किसानों के खाते में न्याय योजना का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
बता दें कि आज मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई यानी राजीव गांधी जी के सहादत दिवस को भुगतान करने पर मुहर लगाई गई है। हालांकि मंत्री मंडल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। पहली क़िस्त मिलने से किसानों के लिए कुछ राहत होगी अभी खरीब फसल लगाने का भी इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा इससे उनको मदद मिलेगी।बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि पिछले साल हमने गन्ना, मक्का सहित कई अन्य फसलों को न्याय योजना में शामिल किया था। वहीं, इस बार खरीफ फसल की 13 फसलों को शामिल किया है।ज्ञात हो कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सुरुआत पिछले साल इसी तारीख 21 मई को हुई थी जिसमे किसानों के खाते में पहली किस्त आई थी।
