सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने भी लैलूंगा में हुए एफआईआर को बताया गलत,मुख्यमंत्री और विधायक की छवि से खिलवाड़ पर दी आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़।लैलूंगा विगत 10 दिनों से लैलूंगा प्रेस और पुलिस प्रशासन के बीच चल रही खीच तान कम होने का नाम नही ले रही है पहले इसमे पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का आक्रोश फिर पूर्व विधायक हृदय राम राठिया का आंदोलन को समर्थन का सिलसिला अब लगातार बढ़ता जा रहा है इस बीच अब लैलूंगा के प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश डगला का बयान सामने आया है जिसमे वो आशुतोष मिश्रा के ऊपर हुए एफआईआर को गलत ठहराते हुए अपना विरोध जाहिर किये हैं साथ ही अपने पार्टी के आइ टी सेल अध्यक्ष जितेंद्र के लिएभी हम हमारे समर्थकों केसाथ हैं। इन सब विरोध का एक स्वर होना इस एफआईआर को तो गलत होना बता ही रहा है बल्कि कांग्रेस पार्टी की छवि भी धूमिल कर रहा है।
क्या कहते हैं सुरेश डगला
पुलिस द्वारा इस गलत तरीके से किये गए एफआईआर से हमारी पार्टी हमारे विधायक हमारे मुख्यमंत्री जी की छवि धूमिल हो रही है ऐसे अधिकारी के विरुद्ध जो हमारी रीति और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं उन पर ठोस कार्यवाही के लिए मैं पार्टी स्तर से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराऊंगा स्वयं भी अपने समर्थको के साथ कलेक्टर महोदय और एसपी महोदय से मिलने जाऊंगा पूरी स्थिति स्पष्ट है फिर अगर एफआईआर किसी को प्रताडित करने के मानसिकता से किया जाता है तो ये पद का दुरुपयोग है। हमारा पूरा समर्थन पत्रकारों के पक्ष में है साथ ही जितेंद्र भी हमारी पार्टी का प्रमुख कार्यकर्ता है उसके साथ भी हम उसी ललकार के साथ डटे रहेंगे । फिर चाहे धरने पर बैठने की नौबत आई तो भी मैं स्वयं इसकी सुरुआत करूँगा इस संबंध में पूर्व विधायक हृदय राम राठिया जी का भी बयान हमने सुना हम उनके इस निर्णय का समर्थन करते हैं । हम सब साथ मिलकर इसका विरोध करेंगे।
सुरेश डगला
प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष लैलूंगा
उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा
बताते चलें कि सुरेश डगला लैलूंगा की कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं जिनके परिवार से लगातार पंच सरपंच नगर पंचायत अध्यक्ष रहें हैं साथ ही पार्टी में 90 की दशक से काफी जानी मानी हस्ती माने जाते हैं।