केंद्र सरकार के खिलाफ एक वैक्सीन एक दाम मुहिम के तहत एक दिवसीय वर्चुअल धरना
1 min readरायगढ़/ एनएसयूआई छ ग प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, जिलाध्यक्ष रायगढ़ उस्मान बेग, प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के साथ जिला, ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ जिला NSUI के हज़ारों साथियों ने अपने घरों से उपस्थिति दी।
जिसमें सरिया एनएसयूआई के छात्रनेता नितिन पाणिग्राही के नेतृत्व में प्रीतम पण्डा, शुभम स्वर्णकार, पियूष, अमित, मुरलीधर, समीर, गजपति, आर्यन, अभिषेक, ऋतिक, अभिलाष, अंकित, पवन, अरविंद, आकाश, तुषार,आयुष, राज, गगन, राजा, विकास, अनिकेत, अनुपम, साहिल, राकेश, नरेश, निलेश, रोशन,प्रमोद और भारी मात्रा में छात्र वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए।
केंद्र के खिलाफ हुए इस धरने में कोरोना वैक्सीन के दाम के एकीकरण को लेकर माँग किया गया।