वार्ड 32 पोड़ीबहार तालाब सौंदर्यीकरण व स्वच्छता हेतु महापौर को सौंपा गया ज्ञापन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ कोसा बेबी मंडल द्वारा वार्ड नंबर 32 पोड़ीबहार के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं स्वतंत्रता को लेकर नगर निगम की महामहिम श्रीमती संजू देवी राजपूत को निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर कोसा बाबी मंडल अध्यक्ष डॉ. राठौड़, श्री लक्ष्मण श्रीवास, पूर्व क्रिकेटर श्री सुशील गर्ग, श्री शिव राजेश चंदेल, मंडल उपाध्यक्ष श्री पुनी राम साहूकार, श्री अजय देवगन, श्री दीपक यादव, श्री चंदन सिंह एवं श्री कृष्ण चंदेल, मंडल उपाध्यक्ष।
मेयर ने दी तत्काल कार्रवाई की छूट
महारानी संजू देवी राजपूत ने स्मारक में संबंधित विभाग को तालाब के सौंदर्यीकरण एवं स्वतंत्रता कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल निगम संरक्षण और स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे शहर स्वच्छ और सुंदर बने।
स्थानीय स्थानीय लोगों की मांग
कोसा बाबा मंडल के सदस्य ने बताया कि वार्ड 32 स्थित पोड़ीबहार तालाब क्षेत्र में स्वच्छता की कमी के कारण जल प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे आसपास के नागरिकों को परेशानी हो रही है। तालाब के सौंदर्यीकरण से क्षेत्र का पर्यावरण भी बेहतर होगा और स्थानीय लोगों को स्वच्छ एवं सुंदर जल संसाधन उपलब्ध होगा।
नगर निगम की पहल
मेयर के निर्देशानुसार नगर निगम जल्द ही तालाब की सफाई, विद्यार्थियों के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुधार कार्यों को शुरू करेगा। सबसे पहले पोड़ीबहार तालाब के संरक्षण और क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता एवं सौंदर्य का लाभ मिलेगा।
नगर निगम के इस तत्काल निर्णय से स्थानीय नागरिकों ने संतोष से बात की और उम्मीद की कि जल्द ही तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो जाएगा।
