July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में क्रिकेट का महाकुंभ: KL मेहता स्मृति स्पर्धा का भव्य आगाज, महापौर ने 3 लाख 1 हजार की सहयोग राशि देने का किया वादा!

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को घंटाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान में हुआ। इस दौरान महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन के लिए नगर निगम से 3 लाख 1 हजार रुपये की सहयोग राशि देने का वादा किया। उनकी इस घोषणा पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

खेलों से जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास – महापौर

महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यह हमें अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने प्रेस क्लब को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए नगर निगम का सहयोग बना रहेगा।

दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. केशव लाल मेहता के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान प्रेस क्लब पदाधिकारियों और आमंत्रित अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

महापौर और MIC सदस्य ने बैटिंग कर किया उद्घाटन

शुभारंभ समारोह के दौरान महापौर संजू देवी राजपूत और MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल ने आतिशबाजी के बीच बल्ला थामकर बैटिंग की, जिससे पूरे स्टेडियम में जोश और उत्साह का माहौल बन गया। इसके बाद उन्होंने उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजय गोंड़, फिरतराम साहू, श्रीमती धनकुमारी गर्ग, अजय कुमार चंद्राकर, सरोज शांडिल्य, पार्षद चन्द्रलोक सिंह, बालको के अधिकारी विजय बाजपेई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रखर सिंह, पूर्व पार्षद सुशील गर्ग सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

वरिष्ठ पत्रकारों में छेदीलाल अग्रवाल, विश्वनाथ केडिया, वेद प्रकाश मित्तल, कमलेश यादव, मनोज शर्मा, नरेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, रामेश्वर ठाकुर, ई. जयंन, राजकुमार शाह, मोहम्मद असलम, नीलम पड़वार, अनिल पाठक, बीता चक्रवर्ती, प्रतिमा सरकार, संतोष अग्रवाल, सत्यनारायण पाल, राजेश मिश्रा मिट्ठू, धीरज दुबे, विजय दुबे, हीराराम राठौर, कृष्णा राठौर, गयानाथ मौर्य, उमेश यादव, मनोज यादव, पवन तिवारी, दीपक गुप्ता, मारकंडेय मिश्रा, विक्की निर्मलकर, रमेश यादव, मनीष जायसवाल समेत शहर के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।

20 वर्षों की गौरवशाली परंपरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष ने जताया आभार

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने आयोजन की 20 वर्षों की सफलता को रेखांकित किया और सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश मित्तल ने भी इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब सचिव नागेंद्र श्रीवास ने पूरे कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन किया।

उद्घाटन मुकाबलों में CSEB ईस्ट और बालको की शानदार जीत

पहले दिन के मुकाबले में CSEB ईस्ट ने एसईसीएल कोरबा को हराकर जीत दर्ज की, जबकि बालको 11 ने एसईसीएल दीपका को मात देकर शानदार प्रदर्शन किया।

दर्शकों का उमड़ा हुजूम, यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण

मैदान में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी ने आयोजन की भव्यता को बढ़ाया। प्रेस क्लब कोरबा द्वारा प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है, जिससे दर्शक घर बैठे भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

इस आयोजन ने कोरबा में खेलों को नई ऊंचाई दी है और आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.