कोरबा पुलिस का बड़ा प्रहार: 500 किलो गांजा जब्त, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर 500 किलो गांजा से लदा कंटेनर वाहन जब्त किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, जो उड़ीसा से वाराणसी गांजा तस्करी कर रहा था।
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर और यातायात एवं साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में कटघोरा और पाली थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने इस गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। नेशनल हाईवे 130 पर संदिग्ध वाहनों की निगरानी के दौरान, दिल्ली नंबर प्लेट (DL 1 MA 8287) वाले आइसर कंटेनर को रोककर जांच की गई।
जब वाहन की तलाशी ली गई, तो ब्राउन टेप से लिपटे 100 पैकेट मिले, हर पैकेट में 5 किलो गांजा भरा हुआ था, जो कुल मिलाकर 500 किलो निकला। गिरफ्तार राहुल गुप्ता (उम्र 30 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश) ने कबूल किया कि वह उड़ीसा से उत्तर प्रदेश गांजा तस्करी कर रहा था।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
आरोपी पर धारा 20/B NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और पता लगा रही है कि गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
कोरबा पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ा कदम है, जिससे नशे के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया गया है।
