July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

गोमर्डा अभयारण्य में आग लगाकर भागना पड़ा महंगा, दो आरोपी गिरफ्तार और भेजे गए जेल

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****(  बरमकेला/सुधीर चौहान। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में जंगल में आग लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई को वन मंडलाधिकारी श्रीमती पुष्पलता, अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर, रेंजर सुरेंद्र कुमार अजय के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

घटना के अनुसार, कक्ष क्रमांक 969 (आरक्षित वन क्षेत्र) में मोतीराम पिता चैतराम पटेल (ग्राम पीपरखूंटा) और दुष्यंत बरीहा पिता धोबा बरीहा (ग्राम कपरतूंगा बड़े, थाना बरमकेला) ने जंगल में तीन-चार स्थानों पर आग लगाई और भागने का प्रयास किया। इससे पहले, उन्होंने बैरियर पर तैनात महिला वन रक्षक दीपिका कुर्रे से नशे की हालत में बहस की

फायर वॉचर की सतर्कता से मिली सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हीरालाल नायक (वनपाल), प्रफुल कुमार हरवंश (वन रक्षक), हीरालाल चौधरी (वन रक्षक), विजय कुमार भोय (वन रक्षक) और जयप्रकाश नायक (बैरियर गार्ड) के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि जंगलों में आग न लगाएं और अगर किसी भी तरह की आगजनी की घटना नजर आए, तो तत्काल टोल-फ्री नंबर 18002337000 पर सूचना दें। वन कर्मी और फायर वॉचर्स निरंतर निगरानी कर रहे हैं ताकि जंगलों को आगजनी से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.