महापौर प्रत्याशी संजू सिंह राजपूत दीदी और पार्षद प्रत्याशी चंद्रलोक भैया जी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ आज सीएसईबी कॉलोनी 2, वार्ड क्रमांक 20 में एक भव्य जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस जनसंपर्क अभियान में महापौर प्रत्याशी संजू सिंह राजपूत दीदी एवं पार्षद प्रत्याशी चंद्रलोक भैया जी ने वार्डवासियों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी योजनाएं साझा कीं।
जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने दोनों प्रत्याशियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
जनसंपर्क अभियान के अंत में वार्डवासियों से अपील की गई कि वे आगामी चुनाव में महापौर प्रत्याशी संजू सिंह राजपूत दीदी और पार्षद प्रत्याशी चंद्रलोक भैया जी को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दें।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)