ऊर्जा नगरी कोरबा शिवाजी नगर में स्व. सुमीत नामदेव के उत्तम गति हेतु अयोजित भव्य श्री मद भागवत में,
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छठवे दिवस की कथा में, भागवत सुनने हेतु दूर-दूरस्थ से श्रद्धालु गण आय, जांजगीर चांपा जिला के पिसौद आंचल से आए सु मधुर कथा वाचक ‘पंडित प्रकाश शर्मा’ के मीठी आवाज और गायकी से लोग आते प्रोत हो कर कथा श्रवण कर रहे, साथ ही उनके सुरीले गायकी से लोग झूम जा रहे हैं, छठावे दिन के कथा के मुख्य केंद्र बिंदु प्रद्युम्न जन्म रति से विवाह, अनिरुद्ध उषा की कथा, राजा नृग की कथा, भगवान के अनन्य विवाहों की कथा, फिर सुदामा चरित्र की कथा ने लोगो का मन मोह लिया सभी भाव विभोर हो कर अश्रु पुरीत हो गए, महाराज ने बताया कि भक्ति से ही भगवान् प्राप्त होते हैं और ज्ञान वैराग्य अपने आप आ जाते है,
उसके बाद पंडित प्रकाश महाराज जी के संगीत मय भजनों से लोग, भक्ति में झूम उठे साथ ही चावल का प्रसाद वितरण हुआ, ताकि जैसे भगवान् ने सुदामा का घर लक्ष्मी और अन्न तीन मुठ्ठी चावल खा कर भर दिया वैसे ही सब का भंडार भरा रहे,
भगवान कृष्ण के कथाओं का जादू लोगों के सर चढ़ बोल रहा, लोग भक्ति से ओत प्रोत हो कर जय करो और राधे नाम का गूंज से मोहल्ला खिल उठा है नए साल का इससे अच्छा आगाज शिवाजी नगर में नहीं होता सुंदर झांकी के आनंद से कालोनी वृंदावन में परिवर्तीत हो गया है।।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)