अस्त हुआ पत्रकारिता का ध्रुव तारा, सदमे में है प्रेस परिवार
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/02/FB_IMG_1612188805964.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
खरसिया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक समाचार पत्र जनकर्म के संस्थापक तथा रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के असामयिक निधन से खरसिया प्रेस परिवार स्तब्ध रह गया है।
जीवट कर्मठ जुझारू एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रोशनलाल का असामयिक निधन दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार को हो जाने की खबर मिलते ही पूरे अंचल में शोक की लहर फैल गई। सरल व्यक्तित्व के धनी रोशनलाल हर किसी के लिए मददगार बन जाते थे। 26 जनवरी को सीढ़ी से पांव फिसलने पर सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उनका गहन उपचार जारी था। वहीं सोमवार को मिली दुखद खबर से खरसिया प्रेस परिवार गहरी संवेदना के सागर में डूब गया। वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश अग्रवाल, राजेश शर्मा, विष्णुचंद्र शर्मा, कैलाश गर्ग, अशोक अग्रवाल, रामनारायण सोनी, राघवेंद्र वैष्णव, रितेश श्रीवास्तव सहित समूची प्रेस बिरादरी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)