मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा लेमरू के समीप आदिवासी में कंबल और खाने पीने की जरूरत के समान वितरण किया गया
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा 22 जनवरी 2024 राम मंदिर प्रतिष्ठा के अवसर जगह-जगह भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया बुधवारी बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में जिला स्तरीय श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया
इसी कड़ी में मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा लेमरू के समीप आदिवासी में कंबल और खाने पीने की जरूरत के समान वितरण किया गया विजय अग्रवाल गोविंद पटेल संजय पोपटानी विवेक अग्रवाल दीपक सिंह राजपूत राम पटेल सीता निशा संजुलता कुलविंदर के द्वारा जरूरत की सामग्री वितरण की गई और मॉरनिग ग्रुप द्वारा जरूरत मंद को बीच-बीच में सामग्री पहुंचाने की बात भी रखी गई
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)