कोरबा नगर निगम के वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर एक युवक की हुई मौत दो घायल







सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड पेट्रोल पंप के समीप रविवार लगभग दोपहर 2:00 बजे नगर निगम के वाहन CG-12-S-5707 ने स्कूटी को मारी टक्कर हादसे में युवक की मौत दो घायल, सड़क हादसे में मृत्यु युवक का नाम संतोष सहिस ढोढीपारा कब बताया जा रहा। युवक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दुर्घटना 2 घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे,





