भाजपा दंतेवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी चैतराम अटामी ने समलूर व कारली में किया जनसम्पर्क,गीदम छेत्र से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने पर छेत्रवासियो में ख़ुशी की लहर







दंतेवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी लगातार अपनी टीम के साथ गांव गांव तक पहुंच ग्रामीणों से संपर्क कर रहे है इसी तारतम्य में वे आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गीदम विकासखंड के समलूर व कारली पहुंचे जहा उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनी | ग्रामीणों ने चैतराम अटामी को भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई दी और पूर्ण समर्थन होने का आश्वाशन दिया | भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने ग्रामीणों से बातचीत में कहा में आप लोगो के बीच का ही एक भाजपा का सिपाही हु साधारण बूथ स्तर के कार्यकर्ता से भाजपा का जिलाध्यक्ष बना और अब पार्टी ने मुझे विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी बनाकर विश्वास जताते हुए मैदान में उतारा है | श्री अटामी ने कहा की में किसी राजनीतिक या रसूखदार परिवार से नहीं आता हु फिर भी जो उम्मीद जो विश्वास हमारी पार्टी ने मुझपर जताया है उसके लिये सदैव में भारतीय जनता पार्टी के एक एक देवतुल्य कार्यकर्ता का आभारी रहूँगा | श्री अटामी ने कहा की मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाना और विधानसभा चुनाव में टिकट देकर प्रत्याशी बनाना ये सब भाजपा में ही संभव है | इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |





