युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति लाकर भारत का गौरव लौटा रहें नरेंद्र मोदी: अरुण साव





भारत सरकार देश के युवाओं के विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है: अरुण साव
नेहरू युवा केन्द्र के युवा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने गौरेला पहुँचे बिलासपुर सांसद अरुण साव
गौरेला:- देश का गौरव और सम्मान लौट रहा है, लार्ड मैकॉले की शिक्षा नीति को बदलकर युवाओं के लिए देश मे नई शिक्षा नीति लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः देश का गौरव और सम्मान वापस लौटा रहे है! देश की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं के लिए सतत कार्य कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सरकार जब से देश मे बनी है तब से लगातार युवाओं विकास के लिए अवसर तैयार किये जा रहे है, आज देश आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है देश मे विकास में युवाओं की महती भूमिका है उक्त बातें छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा संवाद- युवा महोत्सव कार्यक्रम में गौरेला के शा. मिश्रीदेवी कन्या विद्यालय में अपने उद्बोधन में कही!
कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने कहा कि आज युवाओं को देश के वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका तय करनी है, जब देश के प्रधानमंत्री आज भी देश के लिए 20 घण्टे काम करते है तो युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और हम देश के लिए क्या कर सकते है ये तय करना चाहिए!
देश के युवाओं के सपनो को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर देश के गौरव को पुनः स्थापित करने का काम किया जा रहा है!
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा कार्यक्रम को नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीकांत पांडेय, प्राचार्य जी.डी. गुप्ता ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शोभा पाठक ने किया इस अवसर पर भाजपा जीपीएम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, सहित जिला भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!
*नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता*
नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा युवाओं के लिए चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार विजताओ को मुख्यातिथि अरुण साव के द्वारा पुरुस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गए एवं इन विजेताओं को प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा!
*75 फलदार पौधों का रोपण किया गया*
मिश्री देवी कन्या विद्यालय के परिषर में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव के द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के द्वारा पुरे परिषर में 75 फलदार पौधों का रोपण किया गया!
*विद्यालय में शेड निर्माण हेतु 4 लाख सांसद निधि की घोषणा*
पहली बार गौरेला के मिश्रीदेवी विद्यालय पहुँचे सांसद अरुण साव ने अपने सांसद प्रतिनिधि तापस शर्मा के आग्रह पर विद्यालय ने शेड निर्माण हेतु अपनी सांसद निधि से 4 लाख की घोषणा की शेड निर्माण से बच्चों को बारिश एवं गर्मी में राहत मिलेगी!
