हिन्दू एकता और शौर्य का विराट प्रदर्शन: 27 दिसंबर को कोरबा में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा हिन्दू समाज की एकता, शौर्य, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त रूप देने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल, कोरबा द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को भव्य शौर्य संचलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिले में हिन्दू समाज की संगठित शक्ति, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश देने वाला होगा।
इस ऐतिहासिक शौर्य संचलन में जिले भर से बजरंग दल के कार्यकर्ता, युवा एवं सनातनी समाज के बंधु बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मबल, अनुशासन, सामाजिक दायित्व और भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव की भावना को जागृत करना है।
कार्यक्रम के माध्यम से हिन्दू समाज को संगठित रहने, अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व करने तथा समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया जाएगा। शौर्य संचलन अनुशासनबद्ध पंक्तियों, घोष-वाद्य, दंड संचालन और अखाड़ा प्रदर्शन के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास और शारीरिक-सांस्कृतिक सशक्तिकरण को प्रदर्शित करेगा।
कार्यक्रम का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
🔸 दोपहर 02:00 बजे – दशहरा मैदान, निहारिका में एकत्रीकरण
🔸 दोपहर 03:00 बजे – शौर्य संचलन का विधिवत शुभारंभ
🔸 शाम 04:30 बजे – मंचीय कार्यक्रम एवं पारंपरिक अखाड़ा प्रदर्शन
🔸 शाम 05:00 बजे – कार्यक्रम का समापन
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल, कोरबा ने जिले के समस्त सनातनी समाज, युवाओं, मातृशक्ति एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक शौर्य संचलन को सफल बनाएं और हिन्दू समाज की एकता एवं शक्ति का परिचय दें।
यह शौर्य संचलन न केवल संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।
— विश्व हिन्दू परिषद | बजरंग दल, कोरबा





