अधिवक्ता एवं पार्षद अब्दुल रहमान की माता नूर जहाँ का निधन, दोपहर 2 बजे पुरानी बस्ती कब्रिस्तान में होगी जनाज़े की नमाज़






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा। नगर के लिए अत्यंत दुःखद समाचार है कि अधिवक्ता एवं पार्षद श्री अब्दुल रहमान की माता तथा ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क के संपादक श्री अब्दुल सुल्तान की अम्मी मरहूमा नूर जहाँ का आज सुबह लगभग 4 बजे रज़ा-ए-इलाही से इंतकाल हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों के अनुसार मरहूमा नूर जहाँ अपने सरल स्वभाव, सादा जीवनशैली और इबादतगुज़ार तबीयत के लिए जानी जाती थीं। मोहल्ले और समाज में उनका विशेष सम्मान था। उनके निधन से परिवार सहित क्षेत्रवासियों में गहरा दुःख व्याप्त है।
धार्मिक विद्वानों एवं शुभचिंतकों ने मरहूमा की मग़फ़िरत के लिए दुआ करते हुए अल्लाह से उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता करने की प्रार्थना की है।
परिवार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरहूमा की जनाज़े की नमाज़ आज दोपहर 2 बजे, बाद नमाज़-ए-जुहर पुरानी बस्ती कोरबा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। परिवार ने सभी परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों से अंतिम विदाई में शामिल होकर दुआ करने की अपील की है।





