भड़के लोगो ने व्यक्ति की सरेआम की जमकर धुनाई
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में एक कथित आरोपी ने एक युवती को बाजार में परेशान किया। जब युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया।
* लोगों का फूटा गुस्सा
गुस्साई भीड़ ने युवक को सरेआम लात-घूंसे से सबक सिखाया। उसकी हरकतों को देखते हुए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)