रोड निर्माण एवम ट्रांसफार्मर को हटाने विधायक को युवाओं ने सौपा ज्ञापन!





इंडिया24टुडे वेबडेस्क
सारंगढ़। सारंगढ़ से महज 4 किलोमीटर दूर सराईपाली बेरियल से कमला नगर लगभग 5 किलोमीटर दूरी तक प्रधानमंत्री रोड निर्माण के लिए एवं खेत में लगी ट्रांसफॉर्मर को हटाने के लिए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षय एवम विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के प्रतिनिधि गणपत जांगड़े को ज्ञापन युवा जन कल्याण समिति द्वारा सौंपा गया। युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्षय उमाशंकर साहू एवं यशवंत बरेठ यशवंत मैत्री भोज राम साहू सुख सागर साहू पदमालोचन साहू जगदीश साहू रूपलाल बरिया धीरज मैत्री धनी सौदागर कुर्रे शशि भूषण मैत्री मोहन सिदार और नागेश महंत पूर्वज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदस्य साथी गण उपस्थित रहे।

