July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रायसिंग क्रिकेट क्लब फाइनल मैच झिकिपाली में कुदोपली रहा विजेता

डोगरीपाली/ बरमकेला ब्लाक अंतर्गत ग्राम झिकिपाली में रायसिंग क्रिकेट क्लब द्वारा गुरुवार को इंटर स्टेट टेनिस बाल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। 7 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ व ओड़िसा के 32 टीमो ने हिस्सा लिया।फाइनल मुकाबला कुदोपाली व कदलीसरार के बीच खेला गया।कुदोपली के कप्तान ने टॉस जीतकर कदलीसरार को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कदलीसरार कि टीम ने 10 ओवरो में 101 रन 2 विकेट के नुकसान पर ओवर समाप्त हो गई। इसके बाद जबाब में कुदोपली के टीम ने 2 विकेट खोकर महज 2 ओभर शेष रहते 8 विकेट से लक्ष्य हांसिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया ।पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम पंचायत झिकिपाली सरपंच मनोज कुमार अग्रवाल ,जनपद सदस्य मोहन पटेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि परमानंद बरीहा ,गोरख दीप,चैवन साहू,संकीर्तन नंद,दामोदर प्रधान, लिंगराज गुप्ता,सरोज साहू,ने विजेता टीम को शील्ड व 10101रुपये हजार नगद,उपविजेता टीम को शील्ड व 5 हजार नगद बतौर पुरस्कार प्रदान किया गया।मैन ऑफ द मैच तनय,मैन ऑफ द शिरिज रमेश ,चुने गये। इस अवसर पर गणेश दीप,रामेश्वर सिदार,मुकेश सोना,बिजय बरीहा,रामो सिदार,प्रेमसागर भोई,दिब्य,सुरेंद्र बरीहा,प्रेमराज,सत्यप्रकाश, मोतीराम,राजेश,रोहित,अमित,महादेव,आनंद,ईश्वर, महेश,बिरेन,एवम सभी सदस्य उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.