July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जल जीवन मिशन के टेंडरों को मिली हरी झंडी-जिलों में ही होगा टेंडर की प्रक्रिया

केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के कामकाज के लिए अब जिला स्तर पर टेंडर बुलाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इससे पहले इस मिशन के लिए राज्य स्तर पर पीएचई ने टेंडर जारी किए थे। शिकायत और विवाद सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इन जारी टेंडरों को निरस्त कर दिया था।

तब से छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन एक विवादित परियोजना के रूप में सामने आ गया था, लेकिन अब इस मिशन की राह आसान हो गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 41.32 लाख परिवारों को 2023 तक घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ा जाना था। इसके लिए 7 हजार करोड़ आवंटित हैं। कार्य के बंटवारे में भारी अनियमितता सामने आई। पीएचई विभाग ने नियमों को शिथिल कर टेंडर का बंटवारा किया। अनियमितता उजागर होने के बाद टेंडर प्रक्रिया निरस्त की गई थी।

राज्य सरकार ने मामले में ठेके में स्थानीय ठेकेदारों को जिले के आधार पर काम आवंटित कराए जाने की मांग को देखते हुए जिलों के कलेक्टरों के माध्यम ठेके की पहल की थी। मुख्यमंत्री ने इसे देखते हुए नवंबर माह में केंद्र सरकार से जिला स्तर पर कार्य आवंटित करने की अनुमति देने पत्र लिखा था। राज्य सरकार को इसके लिए केंद्र सरकार ने जनवरी माह में अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने के बाद जिलों से कार्य कराने राज्य स्वच्छता मिशन की अनुमति ली जाएगी।

शासन स्तर पर से अनुमति नहीं मिलने के कारण अब तक टेंडर की कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है। बताया गया है कि राज्य स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं, उनके द्वारा केंद्र से मिली अनुमति के आधार पर जिला स्तर पर टेंडर कराने जिला कलेक्टरों को वित्तीय पॉवर दिए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी। अगस्त माह में योजना को शुरू किए जाने के बाद चार माह तक टेंडर में गड़बड़ी के कारण शुरू नहीं हो पाई। अब अनुमति मिलने के बाद अगले माह से टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.