बसना के बनसूला में दूल्हादेव महोत्सव कार्यक्रम के लिये सारंगढ़ विधायक को किये आमंत्रित।





बरमकेला/विगत 4 वर्षो से चौहान सेना व चौहान समाज,छत्तीसगढ़गडीह गांडा समाज के तत्वावधान में दूल्हादेव महोत्सव का आयोजन बसना के बनसुला में किया जाता है।जो इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ चौहान सेना के तत्वधान में 20 फरवरी से किया जाना है।इस कार्यक्रम को लेकर समाज के कार्यकर्ता ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार जी से सौजन्य भेंट कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किये। इसअवसर पर चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष चतुरीनन्द ,सुभाष चौहान, गोपाल प्रसाद बाघे,विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द,मँहगुलाल चौहान, नरेश चौहान, रामधन चौहान, देवास चौहान, नसीब चौहान, अशोक, कैलाश तांडी,के अलावा बड़ी संख्या में समाजिक कार्यकताओ उपस्थित थे
