मुख्यमंत्री शिक्षादूत पुरस्कार से प्राप्त राशि से बच्चों को बांटा गया शिक्षण सामग्री





आप सबके सपोर्ट और दुआओं से मुझे मुख्यमंत्री शिक्षादूत पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही 5000 रु का चेक दिया गया जिससे मैने बच्चों को पाठ्य सामग्री, रजिस्टर, कॉपी, पेन, बांटा, बच्चों के चेहरे पे आयी मुस्कान।
यह पुरस्कार शिक्षक दिवस के दिन रायगढ़ में दिया जाना था परंतु covid की वजह से यह कार्यक्रम नही हो पाया जिसे , ब्लॉक स्तर पर जन प्रतिनिधियों के हाथों दिया गया ।
जिसके तहत उन्हें 5000 का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
प्राप्त रकम से बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसका वितरण ब्लॉक उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार पटेल जी के द्वारा किया गया साथ ही शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सोया चिकी का भी वितरण किया गया। किशोर कुमार पटेल जी ने स्कूल के बच्चों के स्तर, स्कूल के परिवेश तथा यहाँ के शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत की खुली दिल से सराहना की साथ ही हर संभव मदद की बात भी की|
मुझे लगता है आज मैं जो भी हुँ इन्ही बच्चों के बदौलत हूँ और इस पुरस्कार पर इनका ही हक़ है इसीलिए मैंने इन रुपये का उपयोग इनके लिए पाठ्य सामग्री लेने में करना चाहता था क्योंकि इन बच्चों के पालक बहुत गरीब हैं और बच्चों के पास पर्याप्त पाठ्य सामग्री नही होती है ।
