जन संघर्ष विराट पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से बन रही है विकल्प





बरमकेला / जन संघर्ष विराट पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और जन संघर्ष विराट पार्टी छत्तीसगढ़ में तेजी से बन कर उभर रही है जन संघर्ष विराट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी प्रियांशु अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी ने पूरे प्रदेश का एक अलग पहचान बना ली है विगत दिनांक 21 जनवरी 2021 को जन संघर्ष विराट पार्टी का जिला अध्यक्ष रायगढ़ जयप्रकाश महंत एवं जिला सचिव ओम प्रकाश महंत को नियुक्त किया गया है।जय प्रकाश महंत के साथ 343 NSUI के सदस्य ने हाथ थामा उन्होंने भ्रस्टाचार मिटाने एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई हेतु बेड़ा उठाया है उन्होंने अपील भी किया है कि रायगढ़ जिला में सदस्य जोड़ने की अभियान भी चलाएंगे ।
