July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय टीम द्वारा कल मुख्यमंत्री से 6:00 बजे मुलाकात हुआ

मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर माह तक हमें शासकीय करण करने हेतु आश्वासन किया गया है उसके एवज में समस्त साथियों को नरवा ,गरवा,घुरवा अउ बाड़ी योजना को सफल क्रियान्वित किए जाने की बात कही गई है इसी परिपेक्ष्य में डेलिगेशन उपरांत गोंडवाना भवन रायपुर में जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय टीम का बैठकआहूत किया गया जिसमें निम्नानुसार निर्णय लिया गया है

1—-माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा अनुसार छत्तीसगढ़ के समस्त सचिवों को नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी योजना का सफल क्रियान्वयन करना है एवं अधिक से अधिक अच्छे तरीके से इसको संचालित करने का प्रयास करना है।

2—प्रांत अध्यक्ष द्वारा लिए गए हड़ताल स्थगन के निर्णय को उपस्थित जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा सहमति प्रदान किया गया एवं जिला अध्यक्षों द्वारा प्रांत अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की गई ।

3—समस्त प्रांतीय टीम एवं जिला अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया है कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी में फेरबदल करने हेतु एवं नए सदस्यों को जगह देने हेतु प्रस्तावित किया गया ।

4—संघ विरोधी कृत्य करने वाले सचिवों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया ।

5—फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से अपशब्द बोले जाने का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

6—- सरगुजा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी को स सम्मान पुनः जिला अध्यक्ष पद पर बनाए रखने हेतु निर्णय लिया गया ।

7–अब तक की गई किसी भी प्रकार की बात विवाद नोकझोंक शब्द अपशब्द समस्त वैचारिक मतभेद को दूर करते हुए समस्त बातों को समाप्त कर पुनः नए सिरे से हम सब एक हैं की तर्ज पर पुनः संगठित होकर कार्य करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया ।

8….छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध में किसी भी प्रकार का जिंदाबाद ,मुर्दाबाद या अनर्गल टिप्पणी नही करना।

उक्त बैठक में प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू जी, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अंबुज यादव जी, जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा भूपेंद्र गहलोत जी जिला अध्यक्ष ,राजनांदगांव जिला अध्यक्ष श्री रामदुलार साहू जी ,कवर्धा रवि शुक्ला जी जिला अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष दुर्ग महेंद्र साहू जी, मुंगेली योगेश साहू जी जिलाध्यक्ष ,दंतेवाड़ा पीलू डेंगल जी जिला अध्यक्ष ,कांकेर शंभू लाल साहू जी जिला अध्यक्ष ,महासमुंद सुनील साहू जी, रायगढ़ लक्ष्मीनारायण साव जी जिला अध्यक्ष रायगढ़,गरियाबंद प्रवीण साहू जिला अध्यक्ष,जशपुर से कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष हेमलता सिंह जी,ब्लॉक अध्यक्ष महासमुंद नरेश पटेल जी,निलेश सिंह ब्लाक अध्यक्ष छुईखदान,राजनांदगांव ब्लाक अध्यक्ष यशवंत जंघेल जी,प्रांतीय पदाधिकारी क्रांति साहू जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रदीप यादव कार्य.अध्यक्ष,रामरूप मरकाम जी संयोजक,भागवत साहू जी महासचिव ,यशवंत आडिल कोषाध्यक्ष ,हेमन्त साहू जी,नारायण साहू जिला कोषाध्यक्ष,श्री धनेश्वर साहू जी कार्यकारी जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार,अभ्युदय तिवारी श्रवण वर्मा जी,जांजगीर से रमेश सोनी जी,पुष्पराज जी एवं उपस्तिथ समस्त सचिव साथी उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.