July 19, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता सराईपाली में आखिर कौन प्रथम पुरस्कार

ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता के समापन और प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रुकमणी हेम सागर पटेल

गांव के विकास के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सरपंच श्रीमती रुकमणी हेमसागर पटेल

बरमकेला रायगढ़ जिला के बरमकेला क्षेत्र ग्राम पंचायत सरायपाली में ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूसरे राज्य से भी प्रतियोगी भाग लेने आए थे ,जिसमे खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रूप से प्रेषित किए जिसे देखकर अंचल के ग्रामीण जनताओं ने खेल को लेकर काफी लुत्फ उठाए ,जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी हरियाणा के खिलाड़ियों के द्वारा खेल भावना से खेल कर सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के मन को लुभा और बड़े ही सम्मानजनक खिलाड़ी का परिचय बताते हुए उन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाया इसी बीच रायगढ़ जिला के कबड्डी के खेल में जाना जाता है बरमकेला के क्षेत्र 5 वर्षों से लेकर बूढ़े तक के व्यक्तियों को पूछने पर बताते हैं कि कबड्डी का गढ़ कहां जाने वाला गांव धुमाभांठा हैं यहां के बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के द्वारा कबड्डी खेला जाता है यहां गांव एक ऐसा गांव है जहां 33 वर्ष से कबड्डी प्रतियोगिता एव कबड्डी का खेल चलते आ रहे हैं रायगढ़ चक्रधर समारोह में भी इनके द्वारा काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया और दूसरा स्थान प्राप्त किए थे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रुकमणी हेमसागर पटेल के द्वारा अपने गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ खेल में भी अपना रुचि बना दिखा रही है और गांव के बच्चों को खेल से जुड़े सभी सहायता एवं विश्वास के साथ उनका साथ दे रही है इसी बीच आज के इस कार्यक्रम में दुसरे से आए हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खिलाड़ियों के द्वारा खेल भावना से खेला गया उनके लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया

ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार श्रीमती रुकमणी हेम सागर पटेल ग्राम पंचायत के द्वारा 11111 रुपये एव द्वितीय पुरस्कार जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति जोतराम पटेल के द्वारा 7777 रुपए तृतीय पुरस्कार विजय पटेल सरायपाली उपसरपंच के द्वारा 5555 एवं चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती मंजू चौहान गोवर्धन चौहान के द्वारा 3333 रुपये इनके द्वारा विजेता प्रतिभागियों को वितरण किया गया इस खेल में अच्छे खिलाड़ियों जो खेल भावना से अपने खेल को प्रदर्शन करता है इसे मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच दिया जाता है मैन ऑफ द सीरीज जिला पंचायत सदस्य विलासतिहारु राम सारथी के द्वारा 2222 रुपये एवं मैन ऑफ द मैच ईश्वर प्रसाद पटेल के द्वारा 1111 रुपए दिया गया और इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोगी यों के द्वारा सहयोग दिया गया
हेमसागर पटेल सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता सरायपाली में 9 1 2021 को प्रारंभ किया गया था जिसमें आज कबड्डी का प्रतियोगिता का अंतिम दिन था जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा खेल भावना से खेला गया हमें इस बात की खुशी है की दूसरे राज्य से भी हमारे इस गांव में आए हुए थे हरियाणा के खिलाड़ियों के द्वारा काफी अच्छी भावना खेल भावना से खेला गया सभी खिलाड़ियों के द्वारा खेल भावना से खेला गया इस प्रतियोगिता में लगभग 30 टीम आए हुए थे जिसमें आज प्रथम स्थान हरियाणा द्वितीय स्थान धूमाभांठा तृतीय स्थान लेन्द्रा चतुर्थ स्थान अमोदा को प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारु राम सारथी विधायक प्रतिनिधि बरमकेला कन्हैया लाल सारथी जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति जोत राम पटेल ग्राम पंचायत के उपसरपंच विजय पटेल एवं पंच मंजू चौहान एवं गांव के पुरुषोत्तम पटेल एवं गणमान्य नागरिक ईश्वर पटेल माधव पटेल समिति के अध्यक्ष बसंत पटेल धर्म सिंह पटेल जगत राम पटेल नारायण पटेल सुधाकर पटेल रोहित पटेल राजेश पटेल संदीप पटेल प्रदीप पटेल दारा सिंह पटेल अविनाश विश्वकर्मा गोवर्धन चौहान राजकुमार चौहान एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वीसीकेशन चौहान घनश्याम इजारदार धनसाय चौधरी मीनकेतन पटेल लक्ष्मण चौहान चिंतामणि पटेल गुरु चरण प्रधान रिसोरा सरपंच उपस्थित रहे

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.