July 19, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के इलाज ने ले ली एक महिला की जान , क्षेत्र में फैला सनसनी क्या है पूरी खबर

*हसौद।* झोलाछाप बंगाली डॉक्टर से इलाज कराना मतलब मौत को बुलावा देना है। इसका उदाहरण जांजगीर चांपा जिले के हसौद में देखने को मिला। यहां झोलाछाप बंगाली डाक्टर के इलाज की वजह से चंद घंटों बाद के अंदर ही 65 वर्षीय रहीम बाई की मौत हो गई
जांजगीर चांपा जिले के हसौद क्षेत्र में फिर से एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है डॉक्टर की लापरवाही के वजह से एक महिला की जान गई आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक को प्रशासन द्वारा सील किया गया था जिसके बाद भी बंगाली डॉक्टर ने सील किया गया था उसको तोड़कर के क्लीनिक संचालन कर रहा था जो कि आज एक रहीम बाई महिला नरियरा से है जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रहीम बाई अपने परिवार के साथ हसौद इलाके के नरियरा में रहती थी। परिवार में पति घसिया साहू है मंगल वार को रहीम बाई का तबीयत बिगड़ी फिर उसे हसौद के बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक ले गए तो उसने दवा के साथ-साथ रहीम बाई को एक इंजेक्शन भी लगाया। इंजेक्शन के कुछ समय बाद ही रहीम बाई की हालत खराब होने लगी। वह बुरी तरह से तड़पने लगी। जिससे उसके रहीम बाई की मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित रहे हैं

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.