July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

सरगबुंदिया-“सेवा से बढ़कर दूसरा प्रमुख मानव कर्तव्य कहीं नहीं है। जब गरीबों की उत्थान की बात होती है तो उसमें बढ़-चढ़कर भूमिका निभाना ही सच्ची मानवता है। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में गरीबी उन्मूलन एवं विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।” उक्त उद्गार प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा ने लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल द्वारा ग्राम कुरूडीह के सपेरा बस्ती में ‘ चलें गांव की ओर एवं प्रसादम कार्यक्रम’ में प्रमुख अभ्यागत के रूप में व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता का स्वागत सपेरा परिवार में अनोखे ढंग से किया और एक नाग को माला के रूप में पहनाया गया। इस कार्यक्रम में पूरे सपेरा बस्ती के सभी महिला, पुरुष,बच्चे एवं लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के सभी शिक्षक एक साथ दोपहर का भोजन किया। भोजनोपरांत एक मंचीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें मनोज गुप्ता ने कहा कि -” आज हमारे लिए शुभ अवसर है की सपेरा भाई-बहनों ने हमें अपने बीच में बैठने का अवसर दिया।” कार्यक्रम का संचालन

 

मनोज कुमार गुप्ता प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कुरूडीह ने किया। इस अवसर पर अरुण कुमार सारथी,लायन अमिता चटर्जी,लायन सुभाष महंत,लायन ज्योति साहू,लायन मांगीलाल, लायन अनिता चटर्जी, लायन ऋषि थवाईत,लायन कमलेश वैष्णव,जी.डी.मिश्रा , वैभव टंडन सहित समस्त मेंबर का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का संरक्षण लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल,जोन चेयरमैन लायन सुरेंद्र कुमार जनसेना, लायन डॉ.राजकुमार अग्रवाल संरक्षक लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल,रीजन चेयरमैन लायन पवन शर्मा,सचिव लाइन सुभाष अनन्त,अध्यक्ष लायन पार्वती दास आदि का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। सपेरा परिवार के मुखिया कटंगी सिंह मरकाम ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने भोजन के बाद सभी को केला,चॉकलेट,मिठाई का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.